31 मार्च के बाद आधार से लिंक नहीं हुए मोबाइल नंबर पर टेलीकॉम सेवा बंद कर दी जाएगी। 12 अंकों के आधार नंबर को सरकार ने कई अहम सेवाओं में अनिवार्य कर दिया है। बैंक अकाउंट्स, पैन नंबर, म्यूचुअल फंड्स, PPF अकाउंट और इंश्योरेंस पॉलिसीज को आधार से लिंक करना जरूरी हो गया है।
आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर और मेल आईडी को भी वैरिफाई कर सकते हैं।
स्टेप 1- सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर और मेल आईडी को भी वैरिफाई कर सकते हैं।
स्टेप 1- सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
स्टेप 5- अगर आपका मोबाइल नंबर या मेल आईडी आधार से लिंक होगा तो आप अपने आप रिडायरेक्ट होकर वैरिफाइड पेज पर पहुंच जाएंगे। अगर आप उस पेज पर नहीं पहुंचे हैं, जहां कंफर्मेशन होता है, तो समझें कि अभी आपका मोबाइल नंबर और मेलआईडी आधार से लिंक नहीं है।
मोबाइल नंबर से आधार लिंक है या नहीं, ऐसे करें पता
Reviewed by Sumeet Dhiman
on
December 16, 2017
Rating:
![मोबाइल नंबर से आधार लिंक है या नहीं, ऐसे करें पता](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjCzyvMW4tfyoV2EgEAmg2ov6y6OY-wPUuehsIxzAxewTh3LT8m7hPDerVbH-Ca5FpDDkUjiSvjxwNSu6MyaCHpRCUOXp7-W185u6U9JCu8oFCKgUWQB6wOkalj3GbPsHJ4rM0EMolHGm8/s72-c/uidai-16-1513423004.jpg)
No comments: