क्या रात भर फोन चार्ज करने से खराब हो सकता है? जानिए सही जवाब

charging mobile whole night will damage smartphone

भले ही ये सवाल मैथ और साइंस के सवालों से ज्‍यादा कठिन लगता हो लेकिन है नहीं, क्‍योंकि इसका सीधा सा जवाब है बिल्‍कुल नहीं।  यहीं सवाल अगर आप 3 या 4 साल पहले पुछते तो जवाब हां में हो सकता था क्‍योंकि जैसा की आप सब जानते हैं टेक्‍नालॉजी बदलती रहती है। अब इसका तकनीकी पहलू जान लें ताकि बाद में आपके कोई इल्‍म न रहे कि ये कैसा जवाब है।


सबसे पहले ये जान लीजिए इस समय आप जो भी स्‍मार्टफोन यूज़ कर रहे हैं उसमें ऑटो कट ऑफ चार्जिंग सिस्‍टम होता है यानी जैसे ही आपका फोन फुल चार्ज हो जाता है उसकी चार्जिंग अपने आप बंद हो जाती है। यानी अपने दिमाग से ये सब फालतू की बातें निकाल दीजिए कि रात भर फोन चार्जिंग में छोड़ देंगे तो वो फट जाएगा या फिर उसकी बैटरी खराब हो जाएगी।


अगर विश्‍वास न हो तो जरा ध्‍यान दीजिएगा फोन को चार्जिंग प्‍लग में लगाते समय एक लाइट जलती है कुछ फोन में ये लाइट बैटरी चार्ज होने पर रंग बदल देती है तो कुछ में लाइट ऑफ हो जाती है यानी जैसे ही आपकी बैटरी फुल चार्ज हो जाती है फोन में लगे सेंसर चार्जिंग बंद कर देते हैं। 

वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है फोन को चार्ज करते समय बात नहीं करना चाहिए इससे फोन हीट होने लगता है लेकिन बात करने से इसका कोई लेना देना नहीं है अगर आपका फोन चार्जिंग के समय बात करने पर हीट होने लगता है तो वो फोन के हार्डवेयर और साफ्टवेयर की दिक्‍कत हो सकती है।
आपको ये लेख भी पढने चाहिए - Whatsapp में सेंड हुआ मेसेज केसे करे डिलीट
क्या रात भर फोन चार्ज करने से खराब हो सकता है? जानिए सही जवाब क्या रात भर फोन चार्ज करने से खराब हो सकता है? जानिए सही जवाब Reviewed by Sumeet Dhiman on December 15, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.