Domain Authority क्या होता है इसे कैसे Increase कर सकते है
आज मैं आपको बताऊंगा कि Domain Authority Kya Hai और Domain Authority का search engine rank से क्या सम्बन्ध होता है. सभी bloggers और website owners का एक ही मकसद होता है, How to Get Higher Rank in search engine, blog या website ko search engine me top page par kaise laye .
Website ki Search Engine Rank increase करने में hundreds of web metrics काम करते है, लेकिन 1 web metric ऐसा भी है जो Search Engine Rank increase करने में very important role play करता है वो है, Domain Authority (DA). बहुत से bloggers इस term से परिचित है और बहुत से नहीं भी. जो नहीं जानते है ये Hindi Blog special उन bloggers के लिए है.
Domain Authority Kya Hai :
Domain authority एक web metric है जो Moz (SaaS company) द्वारा create की गयी है, इसका उद्देश्य किसी वेबसाइट की rating का निर्धारण करना है. जो 1-100 के grade या scale के बीच होता है | जहाँ 1 grade मतलब Low Rank और 100 grade means higher Rank होता है. इसलिए किसी भी वेबसाइट का Domain authority grade जितना ज्यादा होगा वो वेबसाइट search engine में उतनी ही higher ranking पे आएगी.Is trick ko apna kar aap pa sakte hai maximum traffic
क्यूंकि, सारे bloggers और website owners भी यही करते है तो ऐसे में पंगा (competition) बराबर हो जाता है और जिस साईट का Domain authority ज्यादा होता है वो बाजी मार लेता है. हांलांकि Domain authority बढ़ने में ये सारे फैक्टर काम करते है लेकिन मैं आपको कुछ और भी factor बताऊंगा जो आपकी DA को बढ़ने में आपकी मदद करेंगे .
Domain Authority (DA) kaise check karte hai:
जैसा की मैंने ऊपर बताया की Domain authority Moz की एक web metric है | इसलिए आपको Moz.comपे जाना होगा जहा आप अपनी साईट की DA और अपने Competitor site की DA का analysis कर सकते hai. आज के लिए बस इतना ही अगले blog में मैं आपको बताऊंगा कि अपनी Website ki Domain Authority kaise Increase करते hai.
Domain Authority क्या होता है इसे कैसे Increase कर सकते है
Reviewed by Sumeet Dhiman
on
May 14, 2018
Rating:
![Domain Authority क्या होता है इसे कैसे Increase कर सकते है](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgz1Hz3j1wY9auZ5Yak92964Ji1-qIVZpdWwI_Q83h0hjWC8rWjkTNzP0Q8IRsk1dUB2S1kB4Tu2lMlag0-mlFZk1rhOyBGCho0by1XEfKw1j-YOdbCfxLXwG7h6n9vr6I4cQ3q1nZtOPU/s72-c/domain-authority.jpg)
apne bahut hi achhe tarah se samjhaya hai. thanks
ReplyDeleteDomain authority ke bare me bahut hi sunder article likha hai apne
ReplyDeletebahut hi acchi jaankari thanks brother
ReplyDeletethanks
ReplyDeletenice article sir
ReplyDelete