Search Engine किस तरह से काम करता है. SERP की पूरी जानकारी हिंदी में - Search Engine और SEO के काम करने का तरीका बिलकुल आसान है , SEO कोई राकेट साइंस नहीं है| यदि आप सही मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं, तो आप आसानी से इसके लाभों को लागू कर सकते है | तो आईये देखते है क्या है SEO और इसे कैसे और किओ किया जाता है।
सर्च इंजन वो वेबसाइट होती है जहा लोग अपने एक्छित चीजों को सर्च करते है , जैसा की google या Yahoo या bing. वेब सर्च इंजन एक सॉफ्टवेयर है, जो वर्ल्ड वाइड वेब पर किसी भी key word की खोज करता हैं और जीन वेब पेजेस में वे कीवर्ड होते हैं उनका रिजल्ट देता है| हर सर्च इंजन का सर्च करने का अलग तरीका होता हैं .मुख्यतः सर्च इंजन के दो काम है
सर्च इंजन क्या है ? what is Search Engine
1. वर्ल्ड वाइड वेब पर अरबों दस्तावेज़, पृष्ठ, फ़ाइलें, समाचार, वीडियो और मीडिया को Crwal और और फिर उसे Index करना।
2. फिर यूजर को उसके qury के हिसाब से उसे अपने मौजदा इंडेक्स किये हुए वेब पेज में से रैंक के आधार पर सही जवाब बताना ।
तो हम ये कह सकते है की सर्च इंजन एक answer मशीन की तरह काम करता है , वो वेब की दुनिया से लाखों वेबसाइट, डॉक्यूमेंट , इमेज अपने पास संजो के रखता है और आपकी जरुरत के हिसाब से आपको रिजल्ट दे देता है ।
SEO हमे क्यो करना चाहिए ?
यदी आपके पास कोई वेबसाइट है या कोई ब्लॉग है तो आपको उसमे traffic या visitor जरूर चाहिए होगा उस्से कुछ हासिल करने के लिए , सर्च इंजन traffic के सबसे बड़े source है तो कोई भी जरूर चाहेगा कि उसके web site के या business के key word से कोई कुछ भी सर्च करे तो उसका web / blog जरूर ऊपर आये और उसका visitor / business बढे । ईसी लिए seo, digital मार्केटिंग की पहली सीढ़ी है ।
जो साइट search engine optimized है वो बिना search engine optimized site से ऊपर दिखेंगी सर्च इंजन में तो आपको ट्रैफिक से बहुत फायदा होगा । Seo करना शिर्फ आपके search engine की रैंकिंग ही नहीं बढ़ाएगा बल्कि आपके website को smooth चलने में आपकी मदद भी करेगा जो आपके site के user के experince को अच्छा करेंगी । इसके अलावा भी seo करने के बहुत करण है जिनके कारण आपको search इंजन ऑप्टिमाइजेशन जरूर करना चाहिए ।
कैसे किया जाता है SEO सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
दो तरीको से किया जाता है
1. On Page SEO – On Page SEO वो तरीके जो आप अपने वेबसाइट में करते है सर्च इंजन में उप्पेर आने के लिए कहलाते है|किसी एकल ब्लॉग पोस्ट में Target keyword के लिए इसमें उचित Headline, उचित कीवर्ड प्लेसमेंट, right content करने और कई अन्य कारकों पर ध्यान देने का उपयोग करना शामिल है। जैसे :-
- SEO friendly URL
- Resposive वेबसाइट
- कीवर्ड के साथ टाइटल
- कीवर्ड के साथ डिस्क्रिप्शन
- कीवर्ड के साथ टैग
- वेबसाइट की स्पीड
- मोबाइल स्पीड
- कोड quality
2. Off Page SEO – वो एक्टिविटी है जो आप दुसरो के वेबपेज में करते है जैसे लिंक छोड़ना, अपने वेबसाइट का दुसरो की वेबसाइट में। तो अब सवाल की किस किस वेबसाइट मैं अपने वेब साइट का लिंक छोड़ सकते है ?
- सोशल मीडिया साइट
- क्लास्सिफ़ेंड साइट
- बुक मार्किंग साइट
- आर्टिकल सबमिशन साइट
- गेस्ट ब्लॉग
- बिज़नेस लिस्टिंग्स साइट
- etc.
अगर आप ये सारी एक्टिविटी करते है तो कुछ ही महीनो में आपका वेबसाइट सर्च इंजन में आपके टारगेटेड key word में सबसे ऊपर ट्रेंड करने लगेगा और आप अपने वेबसाइट से काफी बिज़नेस करने लगेंगे।
हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा नीचे कमेंट पर जरूर बताये और कुछ सवाल हो या किसी टॉपिक पर आप आर्टिकल चाहते हो हिंदी में तो जरूर बताये। Search Engine किस तरह से काम करता है. SERP की पूरी जानकारी हिंदी में
Search Engine किस तरह से काम करता है. SERP की पूरी जानकारी हिंदी में
Reviewed by Sumeet Dhiman
on
May 15, 2018
Rating:
very nice article
ReplyDeletenice post admin
ReplyDeleteGet Premium Blogger Template Without Footer Credit. Paid version for free.
ReplyDeleteOnly on this website.
Visit Gourab Design
kafi achhe se explain kiya hai
ReplyDeleteI have a post which drives 200 page views daily. But now it is getting 20 - 30 page views daily. What is the reason ? But it is appearing in the first place of search results.
ReplyDeleteAnand bhai jis keyword par apki post rank hui thi ho sakta hai ki us keyword ka voloume us time bahut adhik ho aur ab kam ho gya ho. Keyword ka volume uper niche hota rha hai time ke hisab se. keyword ke bare me jyda jan ne ke liye aap Keyword Research Tricks Se Blog Ki Ranking Kaise Badhaye is post ko read kar sakte hain
Delete