Backlink kya Hote Hain: आज मैं अपको बताऊंगा कि Backlink kya Hote Hain, Backlink Kaise बनाते है ? और किसी भी website या blog के लिए backlink कितना महत्वपूर्ण है. कई ब्लॉगर्स जिन्होंने हाल ही में कोई नया ब्लॉग या वेबसाइट बनायीं है, उन्हें समझने में थोड़ी दिक्कत होती है कि शब्द “बैकलिंक” का अर्थ क्या होता है। तो आइये Backlinks क्या है ? जानते .है What is Backlink In Hindi.
Backlink Kya Hote Hain
“बैकलिंक” Search Engine Optimization (SEO) की दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले शब्दों में से एक है। जब किसी webpage या website के लिंक को किसी अन्य website से Link किया जाता है, तो इसे Backlink कहा जाता है. साधारण भाषा में कहूँ तो जब मैं अपनी website का link किसी दूसरी website पर डालता हूँ तो इसे मेरी वेबसाइट का backlink कहा जाएगा. किसी भी वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक कराने के लिए backlink बहुत ही निर्णायक भूमिका निभाते है.
Backlinks Kitni Tarah Ke Hote Hain
Backlinks मुख्यतः दो प्रकार के होते है. 1. Dofollow Backlinks 2. Nofollow Backlinks दोनों प्रकार के बैकलिंक्स अपनी-अपनी विशेषता रखते है आइये जानते है Dofollow और Nofollow Backlinks क्या है और इनका कार्य क्या होता है.
1# Dofollow Backlinks :
Google ने सन 2005 में Search Engine में spam link index को कम करने और सर्च इंजन के परिणामों को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से Dofollow backlink की अवधारणा को लागु किया.
Dofollow backlink को Juicy links भी कहा जाता है. Dofollow links किसी भी वेबसाइट की SERP यानि कि Search Engine Ranking Position को को बढाने में मददगार होते है.
Benefits Of Dofollow Backlink :
- Page rank को Improve करता है.
- Blog या website की authority को Improve करता है.
- Content की रैंकिंग को सर्च इंजन में बढाता है.
2# Nofollow Backlinks :
दोस्तों dofollow backlinks क्या होता है ये जानने के बाद आपको बहुत कुछ समझ में आ गया होगा कि nofollow backlinks क्या हुए. अगर नहीं तो फिर आइये जानते है Nofollow backlinks के बारे में.
Search Engine किस तरह से काम करता है. SERP की पूरी जानकारी हिंदी में
Nofollow links juicy links नहीं होते है और इस प्रकार के backlink google या सर्च इंजन में index नहीं होते है. जब google या सर्च इंजन का robot किसी वेबसाइट पर विजिट करता है तो nofollow का टैग robot को उस लिंक को index करने से रोक देता है जो nofollow backlinks होते है. लेकिन इसका मतलब ये कतई नहीं है की nofollow backlinks किसी काम के नहीं होते है.
nofollow backlinks भी वेबसाइट की रैंक को बढाने में सहायक होते है लेकिन ये dofollow backlinks के मुकाबले बहुत ज्यादा बेनिफिट नहीं देता है. लेकिन आप जब भी backlink बनाते है तो अपको dofollow के nofollow links भी बनाने चाहिए. क्यूंकि बहुत सी ऐसी अथॉरिटी वेबसाइट है जहाँ से nofollow links बनाने से आपको बहुत सारा ट्रैफिक मिलता है जो आपकी वेबसाइट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
Benefits Of Nofollow Backlink :
- ट्रैफिक मिलता है
- dofollow के साथ nofollow backlinks वेबसाइट को सतुलन देते है यह आपको ऐसे अपडेट से सुरक्षित रखता है जो आपको बैकलिंक्स बनाने के लिए penalize करते हैं.
- DA, PA & अन्य Metrics को improve करने में सहायक होते है.
Backlinks बनाने पर SEO में क्या फायदा होता हैं
1. Organic Ranking Improve होती है:
Backlinks better search engine rankings प्राप्त करने में मदद करते हैं। यदि आपका कोई भी content, दूसरी sites से organic links प्राप्त करता है तो naturally ही वह content जो होता है वो search engine में higher rank प्राप्त कर लेता है।
2. Site की faster Indexing:
Backlinks search engine bots को आपकी site के links discover करने और उन्हें effectively crawl में help करते हैं। Especially, एक नयी website के लिए, backlinks प्राप्त करना जरूरी होता है।
3. Referral Traffic:
Backlinks का एक major benefit ये भी है की ये referral traffic (Traffic जो आपके ब्लॉग पर search engine से नहीं आता बल्कि किसी और ब्लॉग के link के through आता हैं ) लाने में help करते हैं।
Backlink kya Hote Hain. Janiye Hindi Me
Reviewed by Sumeet Dhiman
on
May 24, 2018
Rating:
get premium blogger templates free visit rashmidesigned.blogspot.com
ReplyDeletegreat informative you shared through this post. I appreciate your hard work. Thanks for the article.
ReplyDeletethanks jina
ReplyDeleteSir aap bahut hi achhe se samjhate ho
ReplyDeletethanks mukesh keep visiting tricks in hindi
ReplyDeletenice article sir
ReplyDeletesir apne backlinks ke bare me achi jankari share ki hai thanks
ReplyDeleteGet Premium Blogger Template Without Footer Credit Link. 100% working and safe. No errors and no redirect your blog its garantee
ReplyDeleteVisit here:-
'https://gourabdesign.blogapot.com'