एंड्राइड मोबाइल में QR Code कैसे बनाते है?

QR Code Maker

एंड्राइड मोबाइल में QR Code कैसे बनाते है? दोस्तों QR Code बनाना कोई मुस्किल का काम नहीं है। इन्टरनेट पर बहूत सी ऐसी वेबसाइट है जो QR Code बनाने की सुबिधा देती है। हो सकता है वो तरीका भी आपको सही लगे। लेकिन इस लेख में मैं बता रहा हु एंड्राइड मोबाइल में QR Code कैसे बनाते है? QR Code के बारे में आपको detail से जानकारी निचे दे रहा हूँ


QR Code क्या होता है?

QR code का full name यानि fullform होता है Quick Response Code. इसको 1994 में Totya Group के Denso Wave ने बनाया था. इसको बहुत पहले ही बनाया गया है लेकिन अभी भी बहुत से लोगो को इसके बारे में पता नहीं है. जब इसको बहुत पहले बनाया था तो उस समय मुख्यतः इसको Vehicles के part को track करने के लिए बनाया था लेकिन अभी तो इसको बहुत से कामों के लिए उपयोग किया जाता है 

मैं आपको एक common example बता देता हूँ की आपको तो आधार कार्ड होगा ही इसमें भी आप देखिएगा की एक side में QR code भी दिया हुआ होता है कभी इसको scan करके देखना इसमें Basic Details दिया होता है. QR code में सिर्फ symbol होता है. इसको सिर्फ scan करने पर ही पढ़ सकते हैं 


कैसे बनाये खुद एक QR Code

गूगल के प्ले स्टोर (Play Store) में जाएँ और "barcode" (बारकोड) शब्द को खोजें। "Barcode reader/ generator" (बारकोड रीडर/ गेनिरेटर) नामक अनुप्रयोग पर क्लिक करें।


इन्स्टाल (Install) पर क्लिक करें और अनुप्रयोग खोलने के लिए ओपन (Open) पर क्लिक करें। अनुप्रयोग के ड्रॉप-डाउन मेनू में टेक्स्ट (text) पर क्लिक करें।

अपने बारकोड के प्रकार चुनें। यदि आप को एक बारकोड बनाना है, जो आपको एक वेबसाइट दिखाता है तो "URL" (यू.आर.एल) पर क्लिक करें।

टेक्स्ट बॉक्स में अपने वेबसाइट का नाम लिखें और "Generate" (गेनिरेट) पर क्लिक करें। अपने बारकोड को सहेजने के लिए "Save" (सेव) पर क्लिक करें। आप इस बारकोड को अपने मित्रों के साथ शेयर कर सकते हैं।
ये थी जानकारी एंड्राइड फ़ोन से QR Code बनाने की। उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी
एंड्राइड मोबाइल में QR Code कैसे बनाते है? एंड्राइड मोबाइल में QR Code कैसे बनाते है? Reviewed by Sumeet Dhiman on December 24, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.