Whatsapp में सेंड हुआ मेसेज केसे करे डिलीट

how to delete delivered whatsapp messages

WhatsApp ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सेंड मैसेज को डिलीट करने का फीचर लॉन्च कर दिया है। यानी अब यूजर गलती से कोई मैसेज को सेंड कर देता है तब वो उसे डिलीट कर सकता है। मैसेज जिस यूजर को सेंड किया गया है उसके फोन से भी डिलीट हो जाएगा। how to delete delivered whatsapp messages

इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा ये है कि अगर कोई मैसेज गलती से किसी दूसरे ग्रुप में चला गया है तब आप उसे ग्रुप में जुड़े सभी मेंबर्स के वॉट्सऐप से भी डिलीट कर सकते हैं। हालांकि, इसकी एक छोटी से कंडीशन ये है कि मैसेज सिर्फ उन यूजर के वॉट्सऐप से डिलीट होगा जो लेटेस्ट वर्जन यूज कर रहे हैं।

Whatsapp में सेंड हुआ मेसेज केसे करे डिलीट 

सबसे पहले WhatsApp को अपडेट कर लें। इसके बाद आप किसी कांटेक्ट को ओपन करके कोई मेसेज टाइप करें
अब उस मेसेज को डिलीट करने के लिए कुछ देर तक उस पर टैप करें। ऐसा करते ही उपर की तरफ कुछ आप्शन आपको मिलेंगे

अब उपर डिलीट पर टैप करें। आपके सामने तीन आप्शन आयेंगे। इसमें निचे दिए गये Delete for Everyone पर ok कर दीजिये
ऐसा करने से स्क्रीन पर एक मेसेज आएगा। जिसमे इस बात का जिक्र होता है की मेसेज तभी डिलीट होगा जब दुसरे यूजर के पास अपडेट वर्जन हो

यहाँ ok करने से मेसेज डिलीट हो जाता है। अब मेसेज की जगह You deleted the message लिखा आ जाता है, वहीँ दूसरे यूजर के पास This message deleted आता है 
Whatsapp में सेंड हुआ मेसेज केसे करे डिलीट Whatsapp में सेंड हुआ मेसेज केसे करे डिलीट Reviewed by Sumeet Dhiman on November 07, 2017 Rating: 5

1 comment:

  1. Whatsapp में सेंड हुआ मेसेज केसे करे डिलीट how to delete delivered whatsapp messages

    ReplyDelete

Powered by Blogger.