गूगल का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 7.0 Nougat है। फिलहाल गूगल नेक्सेस और गूगल पिक्सल स्मार्टफोन में ये लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम आ रहा है। कंपनी Nougat 7.0 का अपडेट कई स्मार्टफोन में धीरे-धीरे दे रही है।
इसमें सोनी, सैमसंग, मोटो, माइक्रोमैक्स, LG, HTC, हुआवई, OnePlus, Xiaomi समेत कई कंपनियों के स्मार्टफोन मॉडल शामिल हैं। हालांकि, कई यूजर्स ये नहीं जानते कि कैसे Nougat 7.0 को चेक किया जाए और कैसे इसे अपडेट किया जाए। यहां पर हम पुराने एंड्रॉइड वर्जन को लेटेस्ट वर्जन (जो आपका स्मार्टफोन सपोर्ट करे) से अपडेट करने की प्रॉसेस बता रहे हैं।
इसमें सोनी, सैमसंग, मोटो, माइक्रोमैक्स, LG, HTC, हुआवई, OnePlus, Xiaomi समेत कई कंपनियों के स्मार्टफोन मॉडल शामिल हैं। हालांकि, कई यूजर्स ये नहीं जानते कि कैसे Nougat 7.0 को चेक किया जाए और कैसे इसे अपडेट किया जाए। यहां पर हम पुराने एंड्रॉइड वर्जन को लेटेस्ट वर्जन (जो आपका स्मार्टफोन सपोर्ट करे) से अपडेट करने की प्रॉसेस बता रहे हैं।
Steps to upgrade android 7
adse
स्मार्टफोन को ऐसे करें Android 7.0 से अपडेट, 10 स्टेप में हो जाएगा काम
Reviewed by Sumeet Dhiman
on
October 20, 2017
Rating:
No comments: