Apne Blog Ke Liye High Quality DoFollow Backlinks Kaise Banaye Jate Hai

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको backlinks के बारे में बताने वाले है की कैसे आप Free में High quality की backlink अपने ब्लॉग के लिए बना सकते है. Backlink इक ऐसा factor है हो SEO में सबसे अहम माना जाता है, अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल में जल्दी rank करना चाहते है तो इसके लिए आपको अच्छी से अच्छी High DA PA वाली वेबसाइट से backlink बनानी चाहिए. 

आज हम आपको इक ऐसे वेबसाइट के बारे में बताने वाले है किसकी DOmain authority 86 है और page authority 89 जिससे आप फ्री में Do-follow backlink बना सकते है. तो चलिए जानते है कैसे बनाये फ्री में backlink.

BACKLINKS क्या होती है?

backlinks दो प्रकार की होती है इक तो होती है No-follow और इक होती है Do-follow. अब आप सोच रहे होगे की ये अलग अलग कैसे और कोनसी backlink से हमे फायदा होगा. आपको बता दे की दोनों type Of backlink के अच्छे से no follow वाली कम फायदेमंद होती है और Do follow वाली ज्यदा helpfull होती है रैंकिंग में.


हमेसा याद रखे की हमेसा quality backlink बनाये quantity में नही. अगर आप नार्मल साईट से 1oo backlink बना लेते है. और अगर में BBC साईट से 1 भी backlink बना लू तो ये एक बच्क्लिंक उन 100 backlink से ज्यादा powerfull रहेगी. इसलिए high quality बनाये quantity नही.

HIGH PR DO-FOLLOW  BACKLINK बनाये FREE में –

हम आपको इक ववेबसाइट के बारे में बता रहे है जहा पर अकाउंट बना कर आप हाई क्वालिटी की backlink बना सकते है अपने ब्लॉग के लिए. आइये जानते है step by step.

  • सबसे पहले आप अपने Browser में https://www.crowdrise.com/  वेस्ब्सिते ओपन करे.
  • वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद अकाउंट बना ले sign up करले
  • अब आपका अकाउंट बना गया है तो right side में edit प्रोफाइल के option पर क्लिक करे 
 High Quality DoFollow Backlinks Kaise Banaye Jate Hai

  • अब आपको सबसे निचे Stuff About Me दिखेया तो उसमे बॉक्स में अपना Anchor text लिखे और उसे सेलेक्ट करके ऊपर से लिंक पे क्लिक करके अपने ब्लॉग का लिंक ऐड करदे.
तो दोस्तों इस प्रकार आप free में high par वाली backlink बना के अपने ब्लॉग को jaldi से जल्दी rank कर सकते है जिससे आपके ब्लॉग पर गूगल से भी अच ट्रैफिक आने लगेगा.


मुझे आशा है की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आप ऐसी ही जानकारी और जानना चाहते है तो हमारे ब्लॉग को डेली विजिट करे धन्यवाद.
Apne Blog Ke Liye High Quality DoFollow Backlinks Kaise Banaye Jate Hai Apne Blog Ke Liye High Quality DoFollow Backlinks Kaise Banaye Jate Hai Reviewed by Sumeet Dhiman on November 28, 2017 Rating: 5

1 comment:

  1. Sir ji aapki post bahot achi he mene bhi apke related hi post likha he please dekh na or guide karna
    37 Ways to Increase Traffic (Do Follow Backlink)

    ReplyDelete

Powered by Blogger.