Aadhar Card Address Online कैसे Change करे. पूरी जानकरी हिंदी में

Aadhar Card अब एक महत्वपूर्ण document बन गया है. कई सारे सरकारी/निजी काम करने के लिए आपको Aadhar Card की जरुरत होती है SIM card से लेकर Bank account open करने तक सभी इम्पोर्टेन्ट जगहों पर aadhar card की जरुरत होती है UIDAI के मुताबिक  118,85,87,652 aadhar card बनाये गए है 

Aadhar card में गलती से आपका Address incorrect print हो सकता है इसे अपडेट करने के लिए आप UIDAI के पोर्टल से ऑनलाइन correct करा सकते है यह पोस्ट में aadhar card address change के बारे में विस्तार में बताये गया है

Aadhar card Address change करने के लिए जरूरी चीजें

Aadhar card address change करने के लिए आपको कुछ चीजें जरूरी होती है।

Registered mobile number – Aadhar card बनवाते समय आपने जो mobile number दिया था वह आपके साथ होना जरूरी है। क्यों कि इसी पर Aadhar verification का code भेजा जाएगा।

Valid document scan copy – address update करने के लिए आपके पास address सही है या नही इसकी पुष्टि करने वाले document की scan copy आपके पास होनी जरूरी है।( valid documents की list post के आखरी विभाग में दी गयी है।

Aadhar card address change करने के लिए 3 methods मौजूद है

Online Aadhar card Address change by UIDAI portal
  • Aadhar update center के जरिये
  • By post Aadhar update form UIDAI को भेज के
  • Aadhar Card Address change online kaise kare in Hindi. How to change Address in Aadhar card

Aadhar card address change online करने के लिए आप निचे दी गयी steps को फॉलो करे

सबसे पहले Aadhar UIDAI aadhar update portal को आपके कंप्यूटर/स्मार्ट फ़ोन में open करे। Open हो गए window में आपका Aadhar number दर्ज केरे और इमेज में दिखाए गए Captcha कोड को दर्ज करे और Send OTP पर click करे

best tricks in hindi

अब आपके mobile में SMS के जरिये 6 अंको का OTP आपको नए open हुए window में दर्ज करना है और login पर क्लिक करना है। अगले step में पूछा जाएगा कि आपको कौन कौन सी details update करनी है। यहाँ पर address option के सामने tick कर दे


hindi me tricks

अब screen पर दिखाए गेरे aadhar card update form में सभी चीजे सही सही दर्ज करे। यह form में English और आपकी मातृभाषा दोनों भाषाओँ में address सही है की नहीं यह check करे. सभी डिटेल्स type करने के बाद Submit Update Request पर क्लिक करे।

tricks in hindi

अगले स्क्रीन पर आपको अपडेट की हुई details फिरसे check करने को कहा जाएगा. यह details दोबारा check कर ले और I confirm के सामने टिचक कर दे और Proceed पर क्लिक करे। जानकारी दोबारा दर्ज करने के लिए modify पर क्लीक करे।


अब new screen पर आपको valid Address document update करने को कहा जायेगा। यह पर अपने computer में save किये गए document के scan copy को browse करे और अपलोड कर दे। Document upload होने के बाद Submit पर क्लिक करे।

अगले screen पर आपको BPO service provider का चयन करने को पूछा जाएगा। यह पर karvy-KDMS option को चुन लें और submit पर क्लिक कर दे।

आपकी सारी steps अब पूरी हो गयी है। अगले screen पर आपको Aadhar card Update Request Number(URN) मिलेगा। इसे कही पर लिख कर रखे। आप यह URN form print या download भी कर सकते है।


इसी प्रकार आप अपना Aadhar card address change कर सकते है और Aadhar card correction online कर सकते है।
Aadhar Card Address Online कैसे Change करे. पूरी जानकरी हिंदी में Aadhar Card Address Online कैसे Change करे. पूरी जानकरी हिंदी में Reviewed by Sumeet Dhiman on November 24, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.