Facebook Page Likes Badhane Ki Trick In Hindi



Increase Facebook Likes With These Easy Steps

Facebook एक अरब से भी अधिक Users के साथ विश्व का सबसे प्रसिद्ध Social Media Network है। Facebook पर प्रत्येक Brand केवल एक ही कारण से है, और वह कारण है अपने Business को बढ़ाना।
Facebook Page Likes Badhane Ki  Trick In Hindi

कोई भी व्यक्ति अपने Business, Website या Blog को Facebook Page बनाकर उसे Promote कर सकता है| आपको यह जानकार हैरानी होगी कि कई सारी Websites और Blog ऐसे है, जिनका 70-80 Traffic केवल facebook से आता है


Facebook का इस्तेमाल करके आप आपने ब्लॉग में काफी अच्छा traffic ला सकते हैं। अगर आपमें अच्छा content लिखने का हुनर है तो बहुत ही कम समय में आप लाखों लोगो तक आपने ब्लॉग को आसानी से पहुँचा सकते है, लेकिन ऐसा भी नहीं है की मात्र एक Facebook Page बना लेने से आपको traffic मिल जायेगा
। इसके लिए आपको कुछ steps follow करने पड़ेंगे

इसके लिए आपको अपने Page को Viral बनाना होगा Facebook Page को Viral बनाना जितना आसान काम लगता है उतना है नहीं इसके लिए आपको पूरी Dedication और Determination के साथ काम करना होगा। आज हम आपको एक ऐसी Trick बताने जा रहे है जिनसे आप बिना पैसे खर्च किये अपने Facebook Page को कुछ ही महीनों में लाखों लोगों तक पहुंचा सकते है

  How to Increase Facebook Page Likes

अगर आपने कभी प्रसिद्ध Blogs के Facebook Page पर Visit किया हो तो आपने देखा होगा कि उन Blogs की मुख्य Strategy ये रही है कि वे सिर्फ Fresh और Viral Content ही Post करते हैं। Facebook की हमेशा से ही यह Policy रही है कि वह Fresh और Viral Content को सबसे ऊपर रखता है।

जितने अधिक लोग आपकी Post को शेयर करेंगे उतना ही जल्दी यह Viral Community तक पहुंचेगी। एक नए Facebook Page के लिए यह आवश्यक है कि वह Viral Contents जैसे Jokes, Pictures और Videos आदि पोस्ट करके लोगों को अपने साथ जोड़े।


आप शायद यही सोच रहे हैं कि हर बार कोई कैसे Fresh and Unique Content Post कर सकता है। यही तो Key है सफलता की। आपको ऐसा Unique Content प्राप्त करना चाहिए जो आपके Page के अलावा कहीं और पर ना Publish हुआ हो। आप अन्य Viral Pages को Follow भी कर सकते हैं किन्तु उनका Content न चुराएँ बल्कि खुद से Pictures या Videos बनायें। 


  Viral Content कहाँ से प्राप्त करें?

इस सवाल का जवाब जितना कठिन है उतना ही आसान भी है। Internet पर आपको अनगिनत Videos प्राप्त हो जायेंगे, लेकिन उनमें से कौन सा Viral हो सकता है ये तय करना जरा मुश्किल काम है। आपको बस या करना है कि जो Video आपको Entertain करे या Information प्रदान करे उसे ही आप अपने Facebook Page पर Post करें।

Viral Content या Videos प्राप्त करने के लिए आप Youtube, Public Forums और अन्य Websites पर सर्च कर सकते है लेकिन आपको ध्यान इतना रखना है कि वह content फेसबुक पर अभी हाल ही में कहीं पर Publish नहीं हुआ है और उस Content में कोई ऐसा Copyright Issue नहीं है, जिसे Facebook पकड़ सके। 


  Convert Your Facebook Profile To Page

जी हाँ एक ये भी तरीका है Facebook likes increase करने का। इसके लिए आपको बस इतना करना है की जब भी आपके 5000 Friends हो जाये तो अपने प्रोफाइल को पेज में कन्वर्ट कर dijiye। Facebook Profile को Facebook Page में convert करने के बाद इस पेज को और आपने ब्लॉग के पेज को आपस में merge कर दीजिये। Merge करने से दो pages के likes एक में ही convert हो जायेंगे। 

  Promote Your Posts On Facebook Groups

ज्यादातर लोग Facebook Groups के Power को नहीं जानते। आपको Facebook पर ऐसे कई सारे Open Groups मिल जाएंगे, जिन पर Members की संख्या लाखों में हैं और वे Members की post को allow करते हैं।


आपको ऐसे 10-15 Groups से जुड़ना है और अपने content को इन groups में share करना है, लेकिन ध्यान रखें की सबसे पहले आप अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट या विडियो को publish करें उसके बाद उस Facebook Post को Group में शेयर करें, क्योंकि ऐसा करने से ही आपका facebook page उन groups में show होगा और आपके page पर Likes Increase होंगे।


Facebook Page Likes Badhane Ki Trick In Hindi Facebook Page Likes Badhane Ki  Trick In Hindi Reviewed by Sumeet Dhiman on October 10, 2017 Rating: 5

1 comment:

  1. bhai wo 30k likes wali trick batao please

    ReplyDelete

Powered by Blogger.