दिवाली के त्यौहार को महज़ कुछ ही दिन बचे है। हिन्दू धर्म के इस पवित्र त्यौहार में अकसर एक दुसरे को तोहफे देने का रिवाज़ है। कुछ तोहफे ऐसे होते है जिन्हें काफी सोच समझ कर खरीदना पड़ता है। लेकिन आज के इस लेख में हम आपको बता रहे है कम बजट में आने वाले 5 गैजेट्स के बारे में, जिन्हें आप इस दिवाली खुद के लिए या फिर आपने किसी करीबी के लिए खरीद सकते हैं ।
Kindle Paperwhite E-reader- कीमत 7,700 रुपए अगर आपके पेरेंट्स को किताबें पढ़ने का शौक है या आपका कोई बुक लवर दोस्त है, तो उसे आप अमेजन किंडल पेपर वाइट गिफ्ट कर सकते हैं। इसकी बैटरी लाइफ 8 वीक है और इसे आप करीब 7,700 रुपए में खऱीद सकते हैं।
Canon IQUX 190- कीमत 9000 रुपए कई लोगों को फोटो क्लिक करने का काफी शौक होता है। अगर आप किसी ऐसे इंसान को गिफ्ट देना चाहते हैं, तो Canon IQUX 190 कैमरा खरीद सकते हैं। इसमें 20 मेगापिक्सेल कैमरा है और 10x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है। इसकी कीमत 9000 रुपए में मिल जाएगा।
Fastrack reflex smart band- कीमत 1,995 रुपए अगर आप करीबियों की सेहत का ध्यान रखना चाहते हैं, तो फास्टट्रैक रिफ्लेक्स स्मार्ट बैंड बेस्ट गिफ्ट हो सकता है। इसमें OLED डिस्प्ले, एक्टिविटी ट्रैकर, वॉटर रेसिस्टेंट और ब्लूटूथ से लैस है। इसकी कीमत 1,995 रुपए है।
amazon fire tv stick- कीमत 4000 रुपए अमेज़न फायर टीवी स्टिक से नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी बनाकर देखा जा सकता है। साथ ही टीवी पर ऑनलाइन वीडियो देख सकते हैं। इसमें अमेज़न प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, गाना सुन सकते है। इसकी कीमत 4000 रुपए है। ये आपके बजट में बेस्ट दिवाली गिफ्ट हो सकता है।
Sony SRS-XB20- कीमत 6,990 रुपए दोस्तों के ग्रुप में कम से कम एक म्यूजिक लवर तो होता ही है। अगर आप ऐसे किसी दोस्त के लिए कोई दिवाली गिफ्ट खरीदना चाहते हैं, तो Sony SRS-XB20 स्पीकर बेस्ट स्मार्ट गिफ्ट हैं। ये ब्लूटूथ/NFC स्पीकर, स्लैश प्रूफ, 2100mAh की बैटरी के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि इन स्पीकर्स पर नॉन स्टॉप 10 घंटे म्यूजिक प्ले किया जा सकता है। इनकी कीमत 6,990 रुपए है।
इस दिवाली खरीद सकते हैं कम बजट में ये 5 गैजेट्स
Reviewed by Sumeet Dhiman
on
October 16, 2017
Rating:
No comments: