टेलीकॉम ऑपरेटर एयरसेल अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार प्लान लाई है। एयरसेल ने नया टैरिफ प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में कस्टमर्स को रोजाना 30GB डाटा मिलेगा। daily 30 gb internet plan aircel
इस प्लान को लेने के लिए कस्टमर्स को 999 रुपए खर्च करना होंगे। 999 रुपए के प्लान के अलावा एयरसेल 249 और 397 रुपए के प्लान भी लाई है। 249 रुपए के प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग दी जा रही है। इसके अलावा 1GB 3G डाटा इसमें कस्टमर्स को मिलेगा। यह प्लान 56 दिनों तक वैलिड होगा।
वहीं 397 रुपए वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और अनलिमिटेड एसएमएस के साथ 2GB डाटा रोजाना कस्टमर्स को दिया जा रहा है। यह प्लान 56 दिनों तक वैलिड होगा। इसके अलावा कंपनी के 498 रुपए के प्लान में एयरसेल टू एयरसेल अनलिमिटेड मिनट्स, 100 एसएमएस, 6GB 2G डाटा दिया जा रहा है। यह प्लान 84 दिनों के लिए वैलिड है।
30GB डाटा का यूज कौन करेगा
एयरसेल के 30GB डाटा के प्लान पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि इतने डाटा को यूज रोज कौन करेगा? जियो महज 1GB डाटा रोज यूजर्स को देता है, इसमें ही कई यूजर्स का डाटा खत्म नहीं हो पाता। कंपनी ने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। कंपनी इंडिया में 4G सर्विस शुरु करने पर काम कर रही है।
ये कंपनी लाई रोजाना 30GB डाटा का प्लान, 56 दिनों तक वैलिड होगा पैक
Reviewed by Sumeet Dhiman
on
October 15, 2017
Rating:
No comments: