ये है साल 2017 के सबसे सस्ते 4जी स्मार्टफ़ोन
रिलायंस जिओ के मार्किट में कदम रखने के बाद से ही भारत में 4जी स्मार्टफ़ोन की होड़ सी लगी हुई हैं । इन 4जी स्मार्टफ़ोन में इन्टरनेट की स्पीड काफी हद तक तेज़ हो चुकी है। इस समय भारत में एक से बढ़कर एक4जी स्मार्टफ़ोन बाज़ार में उपलब्ध हैं। परंतु आपको यही लगता होगा कि 4जी फोन बेहद महंगे हैं जबकि ऐसा नहीं है। 4जी एलटीई फोन आज बेहद ही कम बजट में भी उपलब्ध हैं। आगे हमने भारत में उपलब्ध ऐसे ही 5 सबसे सस्ते 4जी फोन की जानकारी दी है।
जेडटीई ब्लेड क्यूलक्स
सबसे पहले जेडटीई ने ही कम 5,000 रुपए से कम के बजट में 4जी फोन को पेश किया था। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 4,999 रुपए है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर उपलब्ध यह फोन एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर अपडेट होने में सक्षम है। फोन में 4.5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 854×400 पिक्सल है। फोन में 8-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है और सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का दिया गया है। इसमें 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं 8जीबी की इंटरनल मैमोरी और 1जीबी रैम है।
लेनोवो ए2010
पिछले माह लेनोवो ने भारतीय बाजार में सबसे कम कीमत का 4जी फोन पेश किया था। लेनोवो ए2010 नाम से उपलब्ध इस फोन की कीमत 4,990 रुपए है। यह फोन एक्सक्लूसिवली ईकाॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। लेनोवो ए2010 में 4.5-इंच का डिसप्ले है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित यह फोन मीडियाटेक एमटी6735एम 64बिट्स 1.0गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।
फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए 5-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। 4जी एलटीई तकनीक से लैस लेनोवो ए2010 स्मार्टफोन में अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ और वाईफाई दिए गए हैं।
फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए 5-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। 4जी एलटीई तकनीक से लैस लेनोवो ए2010 स्मार्टफोन में अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ और वाईफाई दिए गए हैं।
यू यूनीक
इन फोन को टक्कर देने के लिए माइक्रोमैक्स ब्रांड यू ने एचडी स्क्रीन के साथ भारत सबसे सस्ता 4जी फोन पेश किया है। यू यूनीक नाम से लॉन्च इस फोन की कीमत 4,999 रुपए है। यू यूनीक में 4.7-इंच का एचडी डिसप्ले है जो गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 1.2गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है और इसमें 1जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए यू यूनीक में 8-मेगापिक्सल का मेन कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 2-मेगापिक्सल का है।
फीकॉम एनर्जी 653 4जी
चीनी कंपनी फीकॉम द्वारा लॉन्च एनर्जी 653 भी अच्छा एंडरॉयड 4जी फोन है। इसमें 5-इंच की आईपीएस स्क्रीन दी है। फीकॉम एनर्जी 653 एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर कार्य करता है। इसके साथ ही फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में कार्ड सपोर्ट है और 64जीबी तक के मैमोरी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
फोन में 8-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 2-मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3जी के साथ 4जी भी उपलब्ध है। पावर बैकपअ के लिए फीकॉम एनर्जी 653 में 2,300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
फोन में 8-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 2-मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3जी के साथ 4जी भी उपलब्ध है। पावर बैकपअ के लिए फीकॉम एनर्जी 653 में 2,300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
इनफोकस एम2 4जी
कम रेंज के इस फोन को भी 8-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 8-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ पेश किया गया है। वहीं फोन की खासियत यह है कि दोनों कैमरे के साथ फ्लैश भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3जी के साथ 4जी सेवा भी उपलब्ध है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट आधारित इस फोन में 4.2-इंच की स्क्रीन दी गई है। वहीं पावर बैकअप के लिए 2,010 एमएएच की बैटरी है। एम2 की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है और इसमें 1जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। इस फोन की कीमत 5,499 रुपए में उपलब्ध है।
देखिये विडियो
ये है साल 2017 के सबसे सस्ते 4जी स्मार्टफ़ोन
Reviewed by Sumeet Dhiman
on
August 30, 2017
Rating:
![ये है साल 2017 के सबसे सस्ते 4जी स्मार्टफ़ोन](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhfQrmWsoWQrYc3ItZhbitNo_xb-z9eou5Au3nZxYsYsoZ_m9fnAc55hJrqZIMAYw52PlX9wY9o8Sj6jb5jj2nUgj0Gsv_yzDM_yxa5FCjjCJqeDGWg2LUJ6zi1qfd5WAwmD6_YWi08xbY/s72-c/Cheapest-4G-smartphone.jpg)
No comments: