रिलायंस जियो को पछाड़ने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने नया प्लान पेश किया है। BSNL के लिए इस प्लान की कीमत 149 रुपये है और इस प्लान में रोज 4 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। BSNL का फीफा वर्ल्ड कप स्पेशल यह डाटा प्लान 14 जून से देशभर के सभी सर्किल में उपलब्ध हो जाएगा।
हालांकि इस प्लान में आपको 3जी स्पीड मिलेगी और इसमें कॉलिंग की कोई सुविधा नहीं है। वहीं इस प्लान का दिल्ली और मुुंबई के ग्राहकों को नहीं मिलेगा। बता दें कि जियो ने मंगलवार को ही अपने सभी प्लान अपडेट किए हैं। जियो अब अपने ग्राहकों को हर रोज 1.5 जीबी डाटा एक्स्ट्रा देगा, हालांकि यह फायदा 12 जून से 30 जून 2018 तक रिचार्ज कराए गए प्लान पर ही मिलेगा।
गौरतलब है कि भारत संचार निगम लिमिटेड ने दो नए ब्रॉडबैंड प्लान बाजार में उतारे हैं। दोनों मासिक प्लान हैं और इनमें 100Mbps तक की स्पीड मिलेगी। इनमें से एक प्लान की कीमत 777 रुपये और दूसरे की कीमत 1,277 रुपये है। दोनों प्लान की वैधता 30 दिनों की है। कंपनी ने इन दोनों प्लान को अलग-अलग नाम दिए हैं।
777 रुपये वाले प्लान को कंपनी ने ULD 777 और 1,277 रुपये वाले प्लान को कंपनी ने ULD 1277 नाम दिया है। 777 रुपये वाले प्लान में कुल 500GB डाटा मिलेगा और स्पीड 50 एमबीपीएस की होगी, वहीं 1,277 रुपये वाले पैक में 750GB डाटा मिलेगा और स्पीड 100Mbps तक होगी।
Free SEO, Digital Marketing सीखने के लिए क्लिक करे Use My Tricks को
Jio को पछाड़ने के लिए BSNL का बड़ा धमाल, सिर्फ 149 रुपये में रोज 4GB डाटा
Reviewed by Sumeet Dhiman
on
June 13, 2018
Rating:
![Jio को पछाड़ने के लिए BSNL का बड़ा धमाल, सिर्फ 149 रुपये में रोज 4GB डाटा](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg3s8c4UBItg5e2OadNLbmqSl4PjE-TVhOID5gqqS3tNvPkahM1cvRmDqyAB5ZfmOhjiugIrszbPeEkmnkEiUIuJbJ4JprwRoAqLbUa2UwDXXyWLbgDJutcMqehs3gS3gIH28R9-HExNUI/s72-c/bsnl-4g-tricks-in-hindi.jpg)
No comments: