घर पर ही बनायें मछर मारने की मशीन, बस 15 मिनट्स और 20 रूपए का आएगा खर्चा


मच्छरों की समस्या अक्सर सभी जगह रहती है, लेकिन बारिश के मौसम में यह काफी बढ़ जाती है। मच्छर के काटने से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां हो जाती है। मच्छर भगाने के लिए लोग महंगे से महंगा प्रोडक्ट भी खरीद लेते है लेकिन क्या आप जानते है की मछर मारने का गैजेट घर पर बेकार पड़े सामान से भी बनाया जा सकता है.
adsense
मच्छर मारने के लिए आप घर बैठे ही गैजेट बना सकते हैं इसके लिए आपको ज्यादा खर्चा करने की जरूरत भी नहीं है।  इसको बनाने में आपको 15 मिनट से भी कम का समय लगेगा। यहां हम आपको यह मशीन बनाने की पूरी प्रोसेस बता रहे हैं।
मछर मारने की मशीन बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत पड़ेगी 
  • एक फुट ऊंचा कार्डबोर्ड बॉक्स
  • पानी से भरी प्लेट या कटोरी
  • काला पेंट
  • कैंची
  • पिन 
  • टैप
  • मच्छर पकड़ने का रैकेट
  • रबर बैंड 
सबसे पहले एक फुट ऊंचा कार्डबॉर्ड बॉक्स ले। उसमें 7 इंच के डायामीटर का हॉल कर दें। अब इस बॉक्स को दोनों तरफ अंदर और बाहर से काला पेंट कर दें। काले रंग की तरफ मच्छर आसानी से अट्रैक्ट होते हैं
इसके बाद एक कटोरी में पानी भरकर बॉक्स के अंदर रखें। पानी की खुशबू से भी मच्छर अट्रैक्ट होते हैं। आप चाहे तो इस प्लैट को भी ब्लैक रंग से पेंट कर सकते हैं। इस बॉक्स को पूरी तरह से बंद कर दें। बीच में गेप नहीं रहना चाहिए। बॉक्स में जो छेद किया है उसको ओपन रहने दें।
adsense
एक मच्छर पकड़ने का रैकेट ले। इसे ऑन मॉड पर रखकर रबर बैंड बांध दें ताकि यह रैकेट ऑन मॉड पर ही रहे। अब टेप, पिन और बेंड की मदद से रैकेट को होल के सामने चिपका दें। अब इस बॉक्स को कमरे के कोने में रख दें जहां थोड़ा अंधेरा हो। अब आप देखेंगे कि कमरे के सारे मच्छर अट्रैक्ट होकर रैकेट पर आकर गिर रहे हैं और मर रहे हैं। 
घर पर ही बनायें मछर मारने की मशीन, बस 15 मिनट्स और 20 रूपए का आएगा खर्चा घर पर ही बनायें मछर मारने की मशीन, बस 15 मिनट्स और 20 रूपए का आएगा खर्चा Reviewed by Sumeet Dhiman on April 23, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.