Jio Phone में कैसे चलाये Whatsapp

इस तरीके से जिओ के मोबाइल में भी चला सकते है Whatsapp


रिलायंस जियो का सस्ता फीचर फोन जो कि 0 रुपए की इफेक्टिव कीमत यानी कि फ्री में सेल के लिए उपलब्ध है. फोन की घोषणा के बाद से ही इस फोन को लेकर हर कोई काफी उत्सुक था. अब इस फोन से जुड़ा एक कॉमन सवाल जो हर यूज़र्स पूछता है वो यह कि क्या यह फोन व्हाट्सऐप सपोर्ट करता है, यानी कि क्या इसमें व्हाट्सऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं?

तो बता दें कि व्हाट्सऐप इस फोन में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए आपको थोड़ी म्हणत जरुर करनी पड़ेगी. आज के इस आर्टिकल में हम आपकी मदद करेंगे और आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी देंगे कि कैसे आप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

वहीं बता दें कि फिलहाल जियो ने अपने इस फोन व्हाट्सऐप के लिए कोई सपोर्ट नहीं दिया है. हालांकि यूज़र्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए शायद कंपनी इससे कुछ चेंज करें, लेकिन इसके बाद फोन की कीमत भी बढ़ सकती है. अभी फिलहाल यह स्मार्टफोन आपको इफेक्टिवली फ्री में मिलता है, हालांकि इसके लिए आपको 1500 रुपए की सिक्योरिटी जमा करनी होगी, जो कि आपको 3 साल बाद कंपनी वापस करेगी.



Step : 1 सबसे पहले आपको अपने जियोफोन में ब्राउज़र लिंग ओपन करना है. इसके लिए आपको फोन में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें और ब्राउज़र लिंग के लिए सर्च करें.

Step : 2 अब आपको ब्राउज़र में जो सबसे पहली साईट दिखेगी उसको ओपन करें. अब इस साईट पर जाकर आप कोई भी ब्राउज़र सेलेक्ट करें.


Step : 3 इसमें आप opera, chrome, Firefox कोई भी ब्राउज़र सेलेक्ट कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि आप इंटरनेट ब्राउज़र सेलेक्ट न करें.

Step : 4 ब्राउज़र सेलेक्ट करने के बाद आपको http://web.whatsapp.com लिंक को सर्च करना होगा.


Jio Phone में कैसे चलाये Whatsapp Jio Phone में कैसे चलाये Whatsapp Reviewed by Sumeet Dhiman on January 20, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.