गलती से भी न करें smartphone में ये 5 काम

एंड्रॉइड स्मार्टफोन को यूज कैसे किया जाता है, इस बात को लगभग सभी यूजर्स अच्छी तरह जानते हैं। हालांकि, फोन को यूजेस से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स हैं जिन्हें फॉलो किया जाए तब फोन की बैटरी लाइफ और स्पीड दोनों बेहतर हो सकती हैं। 


हम यहां उन गलतियों और उनसे होने वाले नुकसान के बारे में बता रहे हैं जिन्हें भूल कर भी नहीं करना चाहिए 

Unknown Source वाले apps

never do these things in smartphone
अगर आप Unknown source वाले एप्लीकेशन आपने smartphone में इनस्टॉल करते हैं तो जाने अनजाने में आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। ऐसे एप्लीकेशन से privacy का हमेसा खतरा बना रहता है। ये लेख आप ट्रिक्स इन हिंदी में पढ़ रहे हैं। कई बार यूजर play store में एप्प न होने के बाद उसकी APK फाइल download कर लेते है। मगर ऐसी एप्प से आपके फ़ोन से डाटा चोरी भी हो सकता है। 

बैकग्राउंड एप्पस को बार बार बंद करना 

अगर आप भी बार बार बैकग्राउंड एप्पस को को बंद करते रहते है तो इसे तुरंत छोड़ दें। इस से आपके फ़ोन की रैम पर असर पड़ता है। क्युकी बंद एप्पस जीरो से सुरु होती है और डाटा फिर से स्टोर होता है। इस से बैटरी पर काफी लोड पड़ता है

एंटी वायरस एप्पस 

एंटी वायरस एप्पस से सिक्योरिटी पर तो कोई असर नहीं पड़ता मगर ऐसी एप्पस पुरे फ़ोन को बार बार स्कैन करती हैं जिस से फ़ोन स्लो और बैटरी ज्यादा खर्च होती है
 

बैटरी सेवर एप्पस 

ये सिर्फ लोगो का भ्रम ही होता है की ऐसी एप्पस बैटरी बचाती है। इस एप्लीकेशन से आपका फ़ोन स्लो होता है। साथ ही बैकग्राउंड एप्पस को भी किल कर देता है
गलती से भी न करें smartphone में ये 5 काम गलती से भी न करें smartphone में ये 5 काम Reviewed by Sumeet Dhiman on November 16, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.