40 रुपए में बना सकते हैं रिकॉर्डिंग करने वाला कॉलर माइक

make collar mic at home 40 रुपए में बना सकते हैं रिकॉर्डिंग करने वाला कॉलर माइक

अगर आप कॉलर माइक का यूज करना चाहते हैं तो आपको 300 से 500 रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ 40 रुपए खर्च कर घर पर ही कॉलर माइक बना सकते हैं। इसके लिए आपके घर पर सोल्डेरिंग मशीन का होना जरूरी है। अगर मशीन नहीं है तो आपको 150 रुपए एक्सट्रा खर्च करने होंगे। हम यहा आपको इसको बनाने की ट्रिक बता रहे हैं। इसके लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत...

1. ऑडियो केबल पिन के साथ- 20 रुपए 
2. बटन माइक - 15 रुपए 
3. टैप- 5 रुपए 
4. रील का खोखा -  घर पर उपलब्ध
5. घर में पड़ा वैलवेट के कपड़े का छोटा टुकड़ा
6. सोल्डेरिंग मशीन
7. कटर

How to make Collar Recording Mic
Step 1  सबसे पहले रील के टुकड़े को ऊपर से काटकर उसमें माइक को फिट करके देख लें। 

Step 2 अब ऑडियो केबल को काट लें। उसमें से निकलने वाली तीन वायर में से लाल वाली वायर को निगेटिव पाइंट के ऊपर जोड़ दें इसके लिए सोल्डेरिंग मशीन का यूज करना होगा। 

Step 3
निगेटिव पॉल पर थ्री डॉट्स से मार्किंग की जाती है। जो माइक पर आपको मिल जाएगी।

Step 4
अब ग्रीन और ब्लू वायर को माइक के दूसरे पोल पर मर्ज कर देना है। इसे पॉजिटव पोल कहा जाता है। इस तरह माइक तैयार हो गया है।


Step 5
अब इस माइक को फोन में चैक करके देखते हैं। यह काम करते हुए दिख रहा है ओर उसमें रिकॉर्डिंग होती दिखाई दे रही है।

Step 6
अब इस माइक को फिक्स कर पैक करना है। इसके लिए जैसे पहले इसे रील के खोखे में फिक्स किया था वैसे ही फिक्स कर लें। इसका 90 प्रतिशत हिस्सा अंदर ही रखें।

Step 7
अब उस हिस्से को वायर टैप से रेप कर दें। और उसके ऊपर वैलवेट का टुकडा लपेट कर उसे धागे से बांध दें वेलवेट का कपड़ा ही यूज करना है, इससे फम्बल रोकने में मदद मिलती है।

पुराने home theater को इस तरह बनायें wireless , खर्चा सिर्फ 100 रुपए का


Step 8
अब आसपास दिख रहे एक्सट्रा वेलवेट के टुकड़े को काट लें। अब बारी है इसमें क्लिप को जोड़ने की। आपका सस्ता कॉलर माइक तैयार हो चुका है। फोन से कनेक्ट होने के बाद यह रिकॉर्डिंग का भी काम करेगा।
Trick to make collar recording mic
40 रुपए में बना सकते हैं रिकॉर्डिंग करने वाला कॉलर माइक 40 रुपए में बना सकते हैं रिकॉर्डिंग करने वाला कॉलर माइक Reviewed by Sumeet Dhiman on October 03, 2017 Rating: 5

2 comments:

Powered by Blogger.