आप सभी को पता है google दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी है और सबसे बड़ी saerch engine है। Google ने ही youtube, chrome, gmail इत्यादि को दुनिया में उतारा है और यहाँ तक की जो हमलोग android का इस्तेमाल कर रहे है वह भी google ने ही devlop किया है।
गूगल ने भारत में भीम एप्प की तरह UPI आधारित पेमेंट एप्लीकेशन लांच कर दिया है।इस एप्लीकेशन का नाम Tez- A New Payments App (By Google) रखा गया है। इसके जरिये हम आसानी से पैसे का ऑनलाइन भुगतान करने के साथ पैसे को बैंक एकाउंट में सीधे स्थानांतरित कर सकते हैं।
गूगल पेमेंट एप्प- Tez से जुड़ी और भी बहुत से बातें हैं जिसके बारे में आपको पता होना चाहिये।गूगल तेज़ एक UPI पेमेंट एप्प है।यह ऑनलाइन भुगतान को और आसान बनाने के उद्देश्य से बनाया गया है। इससे आप अपने दोस्तों को पैसा भेज सकते हैं, अपने बैंक एकाउंट में तुरंत पैसा प्राप्त कर सकते हैं। इसका प्रयोग आसान होने के साथ सुरक्षित भी है।
Google Payment App-Tez को कैसे करें इस्तेमाल
इस offer में आपको किसी Tej user को 50+ रुपए pay(भुगतान) करना पड़ता है। इसमे हर sunday एक luckey draw को 1 लाख का इनाम दिया जायेगा। इस offer में भाग लेने के लिये pay anyone this week के offer section में जाकर किसी को 50 से ज़्यदा यानी की 51....52....100 रुपेया भुगतान करना है। अगर आप luckey draw हुये तो आप एक लाख जीत सकते है।ये भी पढ़ें - YouTube में बिना विडियो अपलोड किये कैसे कमाए जाते है पैसे ?
गूगल पेमेंट एप्प- Tez से जुड़ी और भी बहुत से बातें हैं जिसके बारे में आपको पता होना चाहिये।गूगल तेज़ एक UPI पेमेंट एप्प है।यह ऑनलाइन भुगतान को और आसान बनाने के उद्देश्य से बनाया गया है। इससे आप अपने दोस्तों को पैसा भेज सकते हैं, अपने बैंक एकाउंट में तुरंत पैसा प्राप्त कर सकते हैं। इसका प्रयोग आसान होने के साथ सुरक्षित भी है।
Google Payment App-Tez की कुछ विशेताएँ
सुरक्षित - सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होती है,चाहे वो हमारे सामान की हो या फिर हमारे पैसे की हो।
आज कल ऑनलाइन धोखा बहुत बढ़ गया है।आपके पैसे के साथ किसी भी तरह का fraud ना हो इस बात को मद्देनजर रखते हुए गूगल ने अपने पेमेंट एप्प तेज़ में बहुस्तरीय सुरक्षा मुहैैैया कराया है ।जो 24/7 आपके एकाउंट को सुरक्षित रखेगा।
कैश मोड -Tez’s Cash Mode के जरिये अपने नजदीक किसी को तुरंत पेमेंट भेज या उससे प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए आपको अपना व्यक्तिगत जानकारी(जैसे- एकाउंट की जानकारी,मोबाइल नंबर आदि) भी साझा करने की जरूरत नही है।
पैसे का स्थानांतरण - तुरंत बैंक एकाउंट को गूगल तेज के साथ लिंक करने के बाद आप एक बैंक से दूसरे बैंक पैसा तुरंत भेज सकते हैं।
आज कल ऑनलाइन धोखा बहुत बढ़ गया है।आपके पैसे के साथ किसी भी तरह का fraud ना हो इस बात को मद्देनजर रखते हुए गूगल ने अपने पेमेंट एप्प तेज़ में बहुस्तरीय सुरक्षा मुहैैैया कराया है ।जो 24/7 आपके एकाउंट को सुरक्षित रखेगा।
पैसे का स्थानांतरण - तुरंत बैंक एकाउंट को गूगल तेज के साथ लिंक करने के बाद आप एक बैंक से दूसरे बैंक पैसा तुरंत भेज सकते हैं।
Google Payment App-Tez को कैसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले Play Store में जाकर इस एप्प को Download कर ले। आपको अब इस पर account बनाना है, आप simply account बना ले।
Account बनाते समय वो ही मोबाइल नंबर दे जो आपके bank account से मोबाइल नंबर register किया हो। और जो mobile number आप दे रहे हो वह आपके device पर मौजुद होना चाहिये।
अब आपको किसी को कूछ पैसे transfer करना है मतलब किसी को भुगतान(pay) करना है। आप इसमे 1₹ की रकम भी भुगतान(pay) कर सकते हो, इसमे कोई फर्क नही पड़ता। आप सोच रहे हो कसके अकाउंट पर भुगतान करे, आप किसी upi user को 1₹ send कर सकते हो या किसी के बेंक खाता में 1₹ send कर सकते हो।
Google Payment Tez App से पैसे कैसे कमायें
जैसे आपको पता होगा आपने अगर किसी android app पर किसी को refer करते हो तो उससे आप पैसा earn कर पाते हो। ठीक वेसे ही आप अपने दोस्तो को Invite Link भेजकर पैसा कमा सकते हो। अगर आपके द्वरा भेजी गई लिंक से कोई Tez App को join कर लेता है तो आपको 51₹ मिलेगा और आपके दोस्तो को भी 51₹ मिलेगा। ये पैसा सीधे आपके बेंक खाता में transfer हो जायेगा। इस offer से आप 9,000₹ कमा सकते है और ये offer 31 मार्च 2018 तक है।इस offer में आपको किसी Tej user को 50+ रुपए pay(भुगतान) करना पड़ता है। इसमे हर sunday एक luckey draw को 1 लाख का इनाम दिया जायेगा। इस offer में भाग लेने के लिये pay anyone this week के offer section में जाकर किसी को 50 से ज़्यदा यानी की 51....52....100 रुपेया भुगतान करना है। अगर आप luckey draw हुये तो आप एक लाख जीत सकते है।ये भी पढ़ें - YouTube में बिना विडियो अपलोड किये कैसे कमाए जाते है पैसे ?
Google Payment App-Tez क्या है? जानिए इससे पैसा कैसे कमायें?
Reviewed by Sumeet Dhiman
on
October 12, 2017
Rating:
mujhe is post ki kafi time se talash thi. thanks for sharing aapne isko bahut ache se samjhaya
ReplyDeletedhanyabad yasir. keep visiting
Delete