पुराने home theater को इस तरह बनायें wireless , खर्चा सिर्फ 100 रुपए का

make wireless home theater
मार्केट में ऐसे कई होम थिएटर मौजूद हैं जिनमें पावरफुल साउंड के साथ कई हाईटेक फीचर्स होते हैं। इनमें AUX, USB के साथ दूसरे कनेक्टिविटी ऑप्शन भी होते हैं। हालांकि, इनमें वायरलेस यानी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं होती है। ये फीचर आपके घर में मौजूद होम थिएटर से भी मिसिंग हो सकता है। ऐसे में हाईटेक होम थिएटर होने के बाद भी यूजर मायूस होने लगता है। 


क्या है ब्लूटूथ का फायदा

- होम थिएटर में ब्लूटूथ है तो यूजर उसे स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप से कनेक्ट कर सकता है।
- ब्लूटूथ की रेंज 100 मीटर की होती है, यानी यूजर इस रेंज के दायरे में रहकर होम थिएटर को ऑपरेट कर सकता है।
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का बड़ा फायदा है कि यूजर स्मार्टफोन से वॉल्यूम कंट्रोल कर सकता है।
- यदि होम थिएटर लैपटॉप से कनेक्ट है तब यूजर जहां चाहे लैपटॉप लेकर बैठ सकता है।

ऐसे बनाएं ब्लूटूथ home theater 


होम थिएटर को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए आपको ब्लूटूथ ऑडियो USB रिसीवर डिवाइस की जरूरत होगी।
- ब्लूटूथ ऑडियो USB रिसीवर डिवाइस को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों जगहों से खरीद सकते हैं।
- इस डिवाइस की ऑनलाइन प्राइस करीब 100 रुपए से शुरू हो जाती है, वहीं इसकी रेंज 300 रुपए तक होती है।
- इस डिवाइस को होम थिएटर से जोड़कर उसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के लिए तैयार किया जा सकता है।
wireless-home-theater
ब्लूटूथ ऑडियो  USB रिसीवर डिवाइस के साथ 3.5 mm की ऑडियो  केबल भी आती है, जिसकी मदद से होम  थिएटर को जोड़ सकते हैं। यदि home थिएटर में 3.5 ऑडियो  जैक नहीं है तब उसे RCA Y केबल से कनेक्ट कर सकते हैं।  इस केबल के एक छोर पर RCA कनेक्टर और दुसरे छोर पर 3.5 ऑडियो जैक होता है।  
इस केबल को home थिएटर में कनेक्ट करके ब्लूटूथ ऑडियो USB रिसीवर डिवाइस में जोड़ दीजिये।  इसके बाद डिवाइस को पॉवर देने के लिए USB चार्जर में फिट कर दीजिये ।  जैसे ही ब्लूटूथ ऑडियो USB रिसीवर में पॉवर आएगा आप उसे आपने स्मार्टफोन के ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते हैं ।  कनेक्ट होने के बाद उस पर सोंग्स प्ले हो जायेंगे ।  
पुराने home theater को इस तरह बनायें wireless , खर्चा सिर्फ 100 रुपए का पुराने home theater को इस तरह बनायें wireless , खर्चा सिर्फ 100 रुपए का Reviewed by Sumeet Dhiman on September 20, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.