Reliance Jio जल्द ही शुरू करेगी DTH सर्विस। जानिए क्या होंगे टैरिफ प्लान

Reliance Jio  dth
फ्री डाटा और कॉल्स सर्विस देने वाली नेटवर्क कंपनी Reliance Jio लोगों की पहली पसंद बन चुकी है। अब ये कंपनी जल्द ही अपनी JIO DTH सर्विस शुरू करने वाली है। अभी कंपनी ने इसकी तारीख को लेकर किसी तरह का एलान नहीं किया है। इनके  DTH सेट टॉप बॉक्स की फोटो सामने आई है।  फोटो के लीक होने के बाद ऐसा माना जा सकता है कि यूजर्स को इस जल्द ही इस सर्विस का फायदा मिलेगा।
फोटो में DTH सेट टॉप बॉक्स के साथ रिमोट भी दिखाई दे रहा है। आपको बता दे की DTH सर्विस को लेकर पहले भी मीडिया में लगातार खबरें आती रही हैं। जियो यूजर्स की संख्या लगभग 75 मिलियन हो चुकी है। कंपनी के साथ कम समय में ज्यादा यूजर्स जुड़ने का बड़ा कारण फ्री इंटरनेट, कॉलिंग और रोमिंग है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि कंपनी जियो सिम की तरह DTH सर्विस भी फ्री ऑफर के साथ लॉन्च कर सकती है।

अन्य DTH से बिलकुल अलग है JIO DTH

जियो DTH सेReliance Jio  dthट टॉप बॉक्स का डिजाइन अन्य कंपनियों के सेट टॉप बॉक्स से पूरी तरह अलग है। इसे गोल डिजाइन वाले ब्लूटूथ स्पीकर की तरह बनाया गया है। इसका फ्रंट कैसा है ये तो फोटो में नजर नहीं आ रहा, लेकिन बैक साइड में S/PDIF पोर्ट, HDMI पोर्ट, USB पोर्ट और एक LAN पोर्ट दिया गया है। इसके साथ पावर के लिए DC IN लाइन कनेक्टर भी है। बॉक्स ऊपर की तरफ से पूरी तरह प्लेन है।
बात करें जियो DTH के रिमोट की तो इसमें सबसे ऊपर म्यूज और पावर के बटन दिए गए हैं। उसके नीच सिलेक्ट Key और OK का बटन है। इसके ठीक नीचे बैक, वाइस सर्च के साथ वॉल्यूम और चैनल Key दी हैं। सबसे आखिर में चैनल की नंबर्स Key दी हैं। रिमोट में सभी Key एक-दूसरे से दूर हैं, ताकि इसे यूज करने में आसानी हो। रिमोट काम कर रहा है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए टॉप में एक LED इंडिकेटर भी है।
जियो DTH सेट टॉप बॉक्स के बैक साइड में LAN पोर्ट दिया गया है। ऐसे में हो सकता है कि यूजर इस पोर्ट की मदद से टीवी पर इंटरनेट का मजा ले पाए। वहीं, रिमोट में वॉइस सर्च का बटन भी है। ये सर्च गूगल वॉइस की तरह काम करेगा। यानी वॉइस कमांड के जरिए यूजर सर्च कर सकता है। इस फीचर को देखकर ऐसा माना जा सकता है कि इससे इंटरनेट एक्सेस में मदद मिले।

ये होंगे जियो DTH सर्विस के प्लान :

 JIO DTH Basic Home Pack
JIO DTH Gold Pack
JIO Silver DTH Plans
JIO Platinum Pack for DTH
JIO DTH My Plans (Customize Channels according to you)
Reliance Jio जल्द ही शुरू करेगी DTH सर्विस। जानिए क्या होंगे टैरिफ प्लान Reliance Jio जल्द ही शुरू करेगी DTH सर्विस। जानिए क्या होंगे टैरिफ प्लान Reviewed by Anonymous on February 05, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.